पहली जीत के लिए भिड़ेंगी पाकिस्तान और वेस्टइंडीज

Updated: Fri, Feb 20 2015 11:59 IST

20 फरवरी/क्राइस्टचर्च (CRICKETNMORE) । हार के साथ वर्ल्ड कप के सफर की शुरूआत करने वाली पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम कल अपनी अपनी पहली जीत के लिए एक-दूसरे को टक्कर देंगी। दोनों टीमें इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेंगी। पाकिस्तान को अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंटी भारत के हाथों हार मिली थी तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम को कमजोर आयरलैंड के हाथों करारी हार का मुंह देखना पड़ा था। वर्ल्ड कप में दोनों के बीच अब तक कुल 9 मैच खेले गए हैं जिसमें से 6 मैचों में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की है। 

पूल बी के पॉइंट टेबल में ये दोनों ही टीमें निचले दो पायदानों पर हैं। पाकिस्तान की टीम सांतवें नंबर पर है और बेहतर रन रेट के कारण इंडीज की स्थिति थोड़ी बेहतर है और वह पाक से एक पायदान ऊपर है। गेंदबाजी पाकिस्तान का मजबूत पक्ष है लेकिन भारत के खिलाफ पिछले मैच में उसके गेंदबाज भी फेल साबित हुए थे। नंबर वन स्पिनर सईद अजमल का वर्ल्ड कप में न खेलने से पाकिस्तान का गेंदबाजी अटैक थोड़ा कमजोर भी पड़ा है। खराब फॉर्म से गुजर रहे यूनुस खान कप्तान मिस्बाह के लिए सबसे बड़ी चिंता है। इस मैच में यूनुस की जगह नासिर जमशेद को टीम में शामिल किया जा सकता है। 

वहीं कम अनुभवी कप्तान की कप्तानी में खेल रही वेस्टइंडीज की टीम के लिए गेंदबाजी बड़ी परेशानी है। आयरलैंड जैसी कमजोर टीम के खिलाफ 304 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा करने के बाद गेंदबाजों और फिल्डर्स की खराब प्रदर्शन के कारण वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा। विस्फोटल बल्लेबाजी के लिए जाने जानें वाले क्रिस गेल अभी तक अपना खेल दिखाने में नाकाम रहे हैं। पहले मैच में लैंडल सिमंस और डैरेन सैमी के अलावा कोई और खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया था। चोटिल सुलेमान बेन पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं।  
   

संभावित टीम

वेस्ट इंडीज: 1 ड्वेन स्मिथ, 2 क्रिस गेल, 3 डैरेन ब्रावो, 4 मार्लोन सैमुअल्स, 5 दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), 6 लेंडल सिमंस, 7 डैरन सैमी, 8 आंद्रे रसेल, 9 जेसन होल्डर, 10 जेरोम टेलर, 11 सुलेमान बेन

पाकिस्तान: 1 अहमद शहजाद, 2 नासिर जमशेद, 3 Sohaib मक़सूद, 4 मिस्बाह-उल-हक (कप्तान), 5 उमर अकमल (विकेटकीपर), 6 हरिस सोहेल, 7 शाहिद अफरीदी, 8 वहाब रियाज, 9 यासिर शाह, 10 सोहेल खान 11 मोहम्मद इरफान

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें