चारों ओर से फंसते जा रहे हैं पृथ्वी, अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने थमा दिया नोटिस

Updated: Fri, Apr 14 2023 12:59 IST
Image Source: Google

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए बीते कुछ दिन काफी बुरे रहे हैं और अब ऐसा लग रहा है कि उनके लिए आने वाले कुछ दिन भी अच्छे नहींं होने वाले हैं। आईपीएल 2023 में फ्लॉप चल रहे पृथ्वी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ महीने पहले पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी को लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल ने जो बवाल किया था अब भी वो थमने का नाम नहीं ले रहा है।

सपना गिल विवाद में अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने पृथ्वी शॉ को नोटिस थमा दिया है। जिन लोगों को नोटिस भेजा गया है उनमें पृथ्वी समेत 11 लोगों के नाम शामिल हैं।इन 11 लोगों में पुलिस के कई अधिकारी और पृथ्वी शॉ के दोस्तों का नाम भी शामिल है। कोर्ट ने ये नोटिस उस एफआईआर को लेकर भेजा है, जो सपना गिल के खिलाफ की गई थी।

इस मामले में सपना गिल भी पृथ्वी शॉ के खिलाफ कोर्ट पहुंच गई हैं। सपना गिल ने पृथ्वी को झटका देते हुए मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट अदालत में उनके खिलाफ एक क्रिमिनल शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में पृथ्वी शॉ के अलावा उनके दोस्त का नाम भी शामिल है। पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले में सपना गिल को जमानत मिल गई थी लेकिन वो अब इस मामले को शांत करने के मूड में नहीं दिख रही हैं।

Also Read: IPL T20 Points Table

इस मामले की मजिस्ट्रेट की अदालत में 17 अप्रैल को सुनवाई होने की उम्मीद है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है। इस मामले की आहट दोबारा से सुनने के बाद पृथ्वी के आईपीएल प्रदर्शन पर भी असर पड़ सकता है ऐसे में आने वाले कुछ दिन पृथ्वी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाले हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी आईपीएल की शुरुआत निराशाजनक रही है क्योंकि डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली अपने चारों मैच हार चुकी है और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये टीम टूर्नामेंट में वापसी कर पाती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें