WATCH: रणजी ट्रॉफी के वार्म-अप में पृथ्वी शॉ का मैदान पर बवाल! सरफराज खान के भाई और अपनी पुरानी टीम से हो गई कहासुनी

Updated: Tue, Oct 07 2025 19:14 IST
Image Source: X

रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन से पहले खेले जा रहे वार्म-अप मैच में पृथ्वी शॉ का गुस्सा सबके सामने फूट पड़ा। महाराष्ट्र की ओर से खेल रहे शॉ का अपनी पुरानी घरेलू टीम मुंबई के खिलाड़ियों और सरफराज खान के भाई मुशीर खान से तीखी बहस हो गई। झगड़ा तब शुरू हुआ जब शॉ अपने दोहरे शतक से कुछ रन दूर रहकर आउट हुए।

रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन से पहले खेले जा रहे एक वार्म-अप मुकाबले में भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और अपनी पूरानी घरेलू टीम मुंबई के खिलाड़ियों के बीच तीखी झड़प देखने को मिली। महाराष्ट्र की ओर से खेल रहे पृथ्वी शॉ जब शानदार बल्लेबाजी करते हुए 181 रन पर आउट हुए, तो सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान से उनकी कहासुनी हो गई।

दरअसल, शॉ का विकेट मुशीर खान ने लिया, जो मुंबई के लिए पार्ट-टाइम ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी कर रहे थे। आउट होने के बाद पृथ्वी शॉ मुशीर को कुछ कहते दिखे, जिसके बाद मैदान पर माहौल गर्म हो गया। देखते ही देखते दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच बहस शुरू हो गई। अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा और उन्होंने शॉ को ड्रेसिंग रूम की ओर भेजा ताकि विवाद बढ़े नहीं।

VIDEO:

इससे पहले पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की ओर से मुंबई के खिलाफ 181 रन बनाए। उन्होंने अरशिन कुलकर्णी के साथ पहले विकेट के लिए 305 रन की साझेदारी की। कुलकर्णी ने 140 गेंदों में 186 रन बनाए, जबकि शॉ ने 219 गेंदों में 181 रन की दमदार पारी खेली।

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि पृथ्वी शॉ पहले मुंबई टीम के लिए ही घरलू क्रिकेट खेलते थे, लेकिन हालिया खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने टीम से कुछ मतभेद के चलते टीम बदलने का फैसला किया। अब उन्होंने महाराष्ट्र की ओर से घरेलू सीजन की शुरुआत की है और इस पारी से भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को एक बार फिर अपनी मौजूदगी का अहसास करा दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें