VIDEO : पृथ्वी शॉ और शिखर धवन का ड्रेसिंग रूम में भी धमाका, जीत के बाद डांस वीडियो हुआ वायरल

Updated: Sun, Apr 11 2021 11:06 IST
Image Source: Instagram

शिखर धवन (85) और पृथ्वी शॉ (72) की धमाकेदार अर्धशतकों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने वानखेड़े में खेले गए आईपीएल 2021 के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ड्रेसिंग रूम में भी महफिल लूटते हुए नजर आए।

मैच के बाद शिखर धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह शॉ के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी 'बेटे, तूने मौज कर दी' की धुन पर मज़े करते हुए देखे जा सकते हैं। वहीं, इस पोस्ट के कैप्शन में धवन ने लिखा, 'बेटे शेर हो तुम, मौज कर दी तुमने।'

आपको बता दें कि इससे पहले भी शिखर और पृथ्वी की जुगलबंदी कई बार देखी जा चुकी है। लेकिन इस वीडियो को दिल्ली के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसे काफी शेयर भी किया जा रहा है। हालांकि, अब दिल्ली को इस जोड़ी से आने वाले मैचों में भी ऐसे ही धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

वहीं, अगर आईपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले की बात की जाए तो चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे। इसके जवाब में दिल्ली ने 8 गेंद बाकी रहते 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें