डेब्यू टेस्ट में पृथ्वी शॉ ने जमाया शतक और बना दिया हैरत भरा रिकॉर्ड BREAKING
4 अक्टूबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में पृथ्वी शॉ ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमा दिया है। पृथ्वी शॉ भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने वाले 15वें खिलाड़ी बन गए हैं। स्कोरकार्ड
पृथ्वी शॉ शुरू से ही गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं। अपने बल्लेबाजी से हर किसी को मोहित करने वाले पृथ्वी शॉ ने 99 गेंदों पर शतक जमा दिया है। स्कोरकार्ड
पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए पुजारा ने 160 रन से ज्यादा रन की पार्टनरशिप कर लिया है। पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी तकनीक ने हर क्रिकेट फैन्स का दिल भी जीत लिया है। स्कोरकार्ड
गौरतलब है कि इस समय पृथ्वी शॉ केवल 18 साल और 329 दिन के हैं। पृथ्वी शॉ टेस्ट में शतक जमाने वाले दुनिया के 7वें सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
टेस्ट में सबसे युवा बल्लेबाज जिन्होंने शतक जमाया है वो हैं बांग्लादेश के मोहम्म्द अशरफूल जिन्होंने 17 साल और 61 दिन में शतक जमाया था। महान सचिन ने टेस्ट में पहला शतक 17 साल और 107 दिन के थे तभी लगाया था।