एक और ज़ीरो: बद से बदतर होती जा रही है पृथ्वी शॉ की हालत, फिर से ज़ीरो पर हुए आउट

Updated: Tue, Dec 03 2024 14:38 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे और आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे युवा ओपनर पृथ्वी शॉ के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। कभी भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी करने वाले पृथ्वी इस समय इतने मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं कि उनके बल्ले से एक रन निकलना भी मुश्किल हो गया है और ये बुरा समय उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में देखने को मिल रहा है।

बल्लेबाज पृथ्वी शॉ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में दूसरी बार जीरो पर आउट हो गए हैं। मुंबई और महाराष्ट्र के बीच खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 54वें मैच में शॉ तीन गेंदों पर शून्य पर आउट हुए थे और अब मुंबई और सर्विसेज़ के बीच खेले गए मैच में भी वो तीन गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए। शॉ को पूनम पूनिया ने एक शानदार गेंद पर बोल्ड किया।

रणजी ट्रॉफी के बीच में टीम से बाहर किए जाने के बाद शॉ को एक और जीवनदान मिला और उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया। हालांकि, वो इन मौकों का फायदा उठाते हुए नहीं दिख रहे हैं और अब तक खेले गए पांच में से दो मौकों पर ज़ीरो पर आउट हुए। अब तक पृथ्वी शॉ ने पांच मैचों में 33, 0, 23, 40 और 0 के स्कोर दर्ज किए हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पृथ्वी शॉ पिछले कुछ समय से विवादों में घिरे हुए हैं और सबसे हालिया मामला उनका अधिक वजन और अनुशासनहीनता के कारण मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर होना था। आईपीएल 2025 की नीलामी में 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर रजिस्टर होने के बावजूद, मुंबई के इस सलामी बल्लेबाज को किसी भी फ्रैंचाइजी से बोली नहीं मिली। पृथ्वी शॉ को मुंबई की टीम से भी बाहर कर दिया गया और इसकी वजह ये थी कि टेस्ट के बाद उनके शरीर में 35% वसा पाई गई, जो खिलाड़ियों के मैदान पर उतरने के लिए स्वीकार्य स्तर से बहुत अधिक है। ऐसे में ये समय सच में पृथ्वी के लिए बहुत कठिन है और अगर वो यहां से आईपीएल और भारतीय टीम में वापसी करने में सफल रहते हैं तो ये किसी भी खिलाड़ी का ग्रेटेस्ट कमबैक माना जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें