Prithvi Shaw ने तूफानी पारी में 23 गेंदों में ठोका पचासा,IPL ऑक्शन से पहले शानदार फॉर्म जारी
भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने शुक्रवार (28 नवंबर) को हैदराबाद के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़कर धमाल मचा दिया। उनकी पारी के दम पर महाराष्ट्र की टीम ने कोलकाता के साल्ट लेक के जेयू कैंपस में हुए मैच ने हैदराबाद के खिलाफ जीत का लक्ष्य हासिल किया।
शॉ ने 36 गेंदों में 66 रन की पारी खेली, जिसमें नौ चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने साथी ओपनर अर्शिन कुलकर्णी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 73 गेंदों में 117 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ़ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उनके ओपनिंग पार्टनर अर्शिन ने भी 37 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, जिससे महाराष्ट्र ने 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़बरदस्त शुरुआत की।
शॉ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं। गायकवाड़ मौजूद नहीं थे क्योंकि उन्हें 30 नवंबर से रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
घरेलू क्रिकेट में शॉ का महाराष्ट्र के लिए प्रदर्शन अच्छा रहा है। शॉ ने रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में पांच मैचों में 67 की औसत से 470 रन बनाए। उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए।
बता दें कि खराब फॉर्म के चलते शॉ को आईपीएल 2025 के ऑक्शन में उन्हें किसी टीम नहीं खरीदा था। यह पहली बार था जब उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला और उससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे।
15 दिसंबर को अबू धाबी में आईपीएल का मिनी ऑक्शन होना है,ऐसे में टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म के चलते वह दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग में वापसी कर सकते हैं।