Prithvi Shaw, IND vs NZ 3rd T20I: क्या पृथ्वी शॉ का इंतजार होगा खत्म, इन 3 खिलाड़ियों में से किसी एक की ले सकते हैं जगह

Updated: Tue, Jan 31 2023 21:28 IST
Cricket Image for IND vs NZ 3rd T20I: क्या पृथ्वी शॉ का इंतजार होगा खत्म, इन 3 खिलाड़ियों में से किस (Prithvi Shaw)

IND vs NZ 3rd T20I: 23 वर्षीय पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) बीते लंबे समय से भारतीय टीम में वापसी का इंतजार कर रहे थे। हाल ही में इस युवा खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक ठोककर भारतीय टी20 टीम में एंट्री मारी। हालांकि भारत न्यूजीलैंड टी20 सीरीज (IND vs NZ T20I) के अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन इस दौरान पृथ्वी को ब्लू जर्सी पहनकर मैदान पर बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला। सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 जनवरी को खेला जाएगा, ऐसे में सभी फैंस के मन में यही सवाल है कि क्या पृथ्वी को यहां मौका मिलेगा या नहीं।

इन तीन खिलाड़ियों पर मंडराया खतरा: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मुकाबले की टी20 सीरीज लखनऊ टी20 मैच के बाद 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। यहां कप्तान हार्दिक पांड्या पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं।

दरअसल, इस सीरीज में अब तक टीम के टॉप ऑर्डर ने निराश किया है। ईशान किशन, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी अच्छी शुरुआत नहीं दे सके हैं। ऐसे में पृथ्वी इन्हीं तीनों खिलाड़ियों में से किसी एक की जगह ले सकते हैं। ईशान ने अपनी पिछली 13 टी20 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया था, वहीं वनडे सीरीज में रनों का अंबार लगाने वाले शुभमन गिल ने भी अपनी पिछली 5 टी20 पारियों में सिर्फ 15.20 की औसत से रन बनाएं हैं।

राहुल त्रिपाठी की बात करें तो उन्होंने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। त्रिपाठी को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, लेकिन जितने मिले वह उन्हें भूना नहीं सके। अब तक उन्होंने कुल 4 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसके दौरान उनके बैट से 13.25 की औसत से कुल 53 रन निकले हैं। ऐसे में हार्दिक विचार करके कहीं ना कहीं टॉप ऑर्डर को मजबूत करने के लिए पृथ्वी शॉ की एंट्री प्लेइंग इलेवन में कर सकते हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

भारत टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), जितेश शर्मा, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें