पृथ्वी शॉ: कुछ ऐसे फसाने हैं, रोना भी जरूरी है और आंसू भी छिपाने हैं

Updated: Fri, Oct 07 2022 14:26 IST
Prithvi Shaw

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए दोयम दर्जे की भारतीय टीम सिलेक्ट की गई। बावजूद इसके डोमेस्टिक क्रिकेट मे रनों का अंबार लगाने वाले युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम इंडिया के सक्वॉड में जगह नहीं मिली। चयनकर्ताओं ने रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों पर तो दांव लगाया लेकिन पृथ्वी शॉ को चुनना भूल गए।

रेड हॉट फॉर्म में हैं पृथ्वी शॉ: डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले पृथ्वी शॉ के आंकड़े इस बात की गवाही भी देते हैं। 25 सितंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ लिस्ट A के मैच में पृथ्वी शॉ ने 77 रन बनाए, 8 सिंतबर को West Zone vs NE Zone मुकाबले में 113 रन बनाए, West Zone vs Central Zone 15 सिंतबर को खेले गए मुकाबले में 60 और 142 रन बनाए।

शानदार है फर्स्ट क्लास और लिस्ट A का रिकॉर्ड: पृथ्वी शॉ के नाम 36 फर्स्ट क्लास मैचों में 49.74 की औसत और 82.63 के स्ट्राइक रेट से 3084 रन दर्ज हैं। वहीं 46 लिस्ट A मैच में पृथ्वी शॉ के बल्ले से 56.04 की औसत और 125.19 के स्ट्राइक रेट से 2410 रन निकले हैं।

टीम इंडिया में अब तक नहीं मिला है ज्यादा मौका: पृथ्वी शॉ ने अब तक भारत के लिए 5 टेस्ट 6 वनडे और 1 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है। 6 वनडे मैच में पृथ्वी शॉ ने 31.5 की औसत और 113.86 के स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए हैं। वहीं 42.38 की औसत से टेस्ट मैच में उनके बल्ले से 339 रन निकले हैं।

यह भी पढ़ें: टेम्बा बावुमा: डराने वाले हैं अफ्रीकी कप्तान के आंकड़े, प्रोटियाज के लिए बन चुके हैं नासूर

इंस्टाग्राम स्टोरी हुई थी वायरल: 'उनके शब्दों पर नहीं, उनके एक्शन पर यकीन करें क्योंकि एक्शन ये साबित कर देगा कि शब्दों का कोई मतलब नहीं है' टीम इंडिया से दरकिनार किए जाने के बाद पृथ्वी शॉ द्वारा पोस्ट की गई ये स्टोरी काफी वायरल हुई जिसमें पृथ्वी का दर्द छलकता हुआ नजर आया था। पृथ्वी शॉ का दर्द छलकना वाजिब भी है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें