पृथ्वी शॉ 2.0: महाराष्ट्र के लिए डेब्यू में शॉ ने ठोका शतक, क्या किस्मत ने ले ली है करवट?

Updated: Tue, Aug 19 2025 17:03 IST
Image Source: Google

पृथ्वी शॉ क्रिकेट खेलें या नहीं, लेकिन वो किसी ना किसी वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं। अब जब वो मुंबई का साथ छोड़कर महाराष्ट्र का दामन थाम चुके हैं तो हर किसी की निगाहें उन पर टिकी हुई थीं और उन्होंने महाराष्ट्र के लिए अपने पहले ही प्रतिस्पर्धी मैच में शतक ठोककर बता दिया कि वो फिर से क्रिकेट जगत में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

मंगलवार, 19 अगस्त को चेन्नई के गुरु नानक कॉलेज में बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के खिलाफ शतक जड़कर शॉ ने अपने आलोचकों की बोलती बंद कर दी। शॉ ने महाराष्ट्र के लिए शीर्ष क्रम में अकेले संघर्ष करते हुए 122 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। महाराष्ट्र की पारी के 44वें ओवर में शतक पूरा करने के बाद उन्होंने इस अवसर पर ज्यादा जोशीले अंदाज़ को ना चुनकर एक शांत तरीके से जश्न मनाया।

मुंबई के इस पूर्व बल्लेबाज ने शतक पूरा करने के बाद अपना बल्ला उठाया और फिर अपने बल्लेबाजी साथी सिद्धार्थ म्हात्रे से गले मिलकर इस शतक का जश्न मनाया। तीन दिवसीय राउंड वन मुकाबले के दूसरे दिन अपना शतक पूरा करने तक, शॉ ने 14 चौके और एक छक्का लगाया था। उनका ये शतक सरफराज खान द्वारा टीएनसीए इलेवन के खिलाफ मुंबई के लिए खेले गए जुझारू शतक के एक दिन बाद आया।

Also Read: LIVE Cricket Score

शॉ ने महाराष्ट्र में शामिल होने के लिए मुंबई का साथ छोड़ा था। 25 वर्षीय शॉ ने रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर होने के बाद ये कदम उठाया। उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2024 में सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था। आईपीएल 2025 की नीलामी में न बिकने की निराशा के बाद, भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस सलामी बल्लेबाज ने जून की शुरुआत में टी-20 मुंबई लीग में भी हिस्सा लिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें