17 साल के पृथ्वी शॉ ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
prithvi shaw scores 3rd ranji century breaks sachin tendulkar record ()

भुवनेश्वर, 1 नवंबर (CRICKETNMORE)| पृथ्वी शॉ (105) की शतकीय पारी की मदद से मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी में ओडिशा के खिलाफ खेले जा रहे मैच में बुधवार को स्टम्प्स तक छह विकेट के नुकसान पर 264 रनों का स्कोर बना पाई। केआईआईटी स्टेडियम में जारी इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही मुंबई के लिए कप्तान आदित्य तारे (28) और आकाश पारकर (3) नाबाद हैं। 

इस मुकाबले में पृथ्वी शॉ ने इस दौरान सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पृथ्वी 18 साल से कम उम्र में रणजी ट्रॉफी में तीन शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जबकि सचिन ने इस उम्र में केवल दो शतक लगाए थे। इसके साथ ही वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 18 साल से कम की उम्र में 4 शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। तेंदुलकर ने 18 साल की उम्र से पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 शतक लगा दिए थे, जबकि पृथ्वी (17 साल 357 दिन) अभी तक केवल 4 शतक लगा लिए हैं पृथ्वी ने रणजी ट्रॉफी तीन और दिलीप ट्रॉफी में एक शतक लगाया है। PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें   

इस पारी में मुंबई के लिए शॉ के अलावा, अजिंक्य रहाणे ने (49) और सिद्धेश लाड (33) ने अहम योगदान दिया। इसके अलावा, टीम का कोई अन्य बल्लेबाज मैदान पर अधिक देर तक नहीं टिक पाया।

 

ओडिशा के लिए बिप्लब सामंत्रे और बसंत मोहंती ने दो-दो विकेट लिए, वहीं धीरज सिंह और सूर्यकांत प्रधान को एक-एक सफलता हासिल हुई।

टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 125) की बेहतरीन नाबाद शतकीय और प्रेरक मनकद (85) की अर्धशतकीय पारी के दम पर सौराष्ट्र ने माधवराव सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में झारखंड के खिलाफ स्टम्प्स तक पांच विकेट के नुकसान पर 341 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया है। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र के लिए रवींद्र जड़ेजा ने भी 42 रनों का योगदान दिया।  झारखंड के लिए आशीष कुमार ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं वरुण एरॉन और कौशल सिंह को एक-एक सफलता हासिल हुई।

(Photo: Twitter)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें