IND vs NZ: पृथ्वी शॉ ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड की सरजमीं पर तोड़ा 30 साल पुराना रिकॉर्ड

Updated: Sat, Feb 29 2020 10:24 IST
Google Search

29 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च मे खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी की। पृथ्वी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 54 रन की पारी खेली।

इसके साथ ही पृथ्वी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह महान सचिन तेंदुलकर के बाद न्यूजीलैंड की धरती पर टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। 

पृथ्वी ने 20 साल 112 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने अतुल वासन का रिकॉर्ड तोड़ा है। अतुल ने 1990 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए टेस्ट में 21 साल 336 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा था। 

वहीं सचिन ने 1990 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में खेले गए टेस्ट मैच में 16 साल 291 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा था। 

वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पृथ्वी फ्लॉप रहे थे। पहली पारी में उनके बल्ले से 16 औऱ दूसरी पारी में सिर्फ 14 रन निकले थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें