IND A vs AUS A : अभ्यास मैच में पृथ्वी शॉ बने 'सुपरमैन', हवा में उड़ते हुए पकड़ा ऐसा कैच, खुद को भी नहीं हुआ यकीन (देखें VIDEO)

Updated: Mon, Dec 07 2020 12:16 IST
Prithvi Shaw

आस्ट्रेलिया-ए के साथ यहां ड्रममोयने ओवल मैदान पर जारी अभ्यास मैच में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वुर पुजारा के शानदार प्रदर्शन के चलते भारत ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट खोकर 247 रन पर पारी घोषित कर दी। भारत ए के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे 108 रन बनाकर नाबाद रहे और पुजारा 54 रनों का योगदान दे आउट हुए।

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरूआत करते हुए 100 रनों के भीतर ही ऑस्ट्रेलिया ए के पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया। भारतीय टीम की फील्डिंग शानदार रही और इस दौरान एक हैरान कर देने वाला कैच भी देखने को मिला।

ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 59वां ओवर उमेश यादव कर रहे थे और टिम पेन स्ट्राइक पर थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर एक पुल शॉट लगाने के चक्कर में पेन गेंद हवा में मार बैठे और बैकवर्ड स्कवेयर लैग पर खड़े पृथ्वी शॉ ने 'सुपरमैन' बनकर हैरान कर देने वाला कैच पकड़ लिया। ये कैच पकड़ने के बाद खुद शॉ को भी यकीन नहीं हुआ कि उन्होंने इस नामुमकिन दिख रहे कैच को पकड़ लिया है।

शॉ के इस कैच को देखकर पेन भी हैरान रह गए। भारत के इस युवा खिलाड़ी के इस कैच की तारीफ कमैंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर्स ने भी की। उन्होंने शॉ के इस कैच को 'अविश्वसनीय' कह दिया। 

आपको बता दें कि इस अभ्यास मैच में शॉ ने बल्ले से काफी निराश किया और वो अपना खाता भी नहीं खोल सके। शॉ के अलावा युवा खिलाड़ी शुभमन गिल भी शून्य पर पवेलियन लौट गए। ऐसे में अब भारतीय टीम चाहेगी कि दूसरी पारी में ये दोनों खिलाड़ी फॉर्म में लौट आएं और एक बड़ी पारी खेलें ताकि एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच में ये आत्मविश्वास के साथ जाएं।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा चुकी है, जिसे मेजबान टीम ने 2-1 से अपने नाम किया है। अभी दोनों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है। इसके बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 17 दिसम्बर से एडिलेड में होगा। यह दोनों टीमों के बीच अब तक का पहला पिंक बॉल टेस्ट होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें