Priyansh Arya ने बनाया IPL इतिहास का गजब रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के युवा ओपनर प्रियांश आर्य (Priyansh Arya IPL Century) ने मंगलवार (8 अप्रैल) को मुल्लांपुर में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। आईपीएल का डेब्यू सीजन खेल रहे प्रियांश ने दबाव की स्थिति में बल्लेबाजी करते हुए 245.24 की स्ट्राईक रेट से 42 गेंदों में 103 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके औऱ 9 छक्के जड़े। 24 साल के प्रियांश ने इस दौरान 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया औऱ कई अनोखे रिकॉर्ड बना दिए।
बतौर भारतीय दूसरा सबसे तेज शतक
प्रियांश बतौर भारतीय आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके आगे सिर्फ यूसुफ पठान हैं, जिन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में शतक लगाया था। इसके अलावा वह आईपीएल में शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन गए हैं।
ट्रैविस हेड की बराबरी
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में प्रियांश संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। प्रियांश ने सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड की बराबरी की, जिन्होंने 2024 आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ 39 गेंदों में शतक लगाया था।
प्रियांश पहले भारतीय
प्रियांश पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में डेब्यू सीजन में शतक जड़ने का कारनामा किया है। बता दें कि प्रियांश के आईपीएल करियर का यह चौथा ही मैच था।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को 18 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। प्रियांश के खिलाफा शशांक सिंह ने नाबाद 52 रन औऱ मार्को यान्सेन ने नाबाद 34 रन की तूफानी पारियां खेली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में चेन्नई 5 विकेट गवाकर 201 रन ही बना पाई। जिसमें डेवोन कॉनवे ने 69 रन, शिवम दुबे ने 42 रन और रचिन रविंद्र ने 36 रन बनाए।