चौथे टेस्ट मैच से कोहली ने इस भारतीय बल्लेबाज को टीम से बाहर किया: ब्रेकिंग

Updated: Thu, Aug 18 2016 00:30 IST

18 अगस्त,  त्रिनिदाद (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आखरी टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन त्रिनिदाद में खेला जाने वाला है। भारत की टीम जहां 2- 0 से सीरीज जीत चुकी है और चौथा टेस्ट मैच को जीतकर टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर बने रहना चाहेगी। ऐसे में टेस्ट टीम के कप्तान कोहली चाहेगें कि किसी तभी तरह से चौथा टेस्ट मैच को जीत लिया जाए। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

तीसरे टेस्ट मैच में भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने समान परफॉर्मेंस किया। कोहली के लिए चौथे टेस्ट मैच में टीम के चयन में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। तीसरे टेस्ट मैच में जहां कोहली ने रोहित शर्मा को मौका दिया जो सफल भी रहा। रोहित शर्मा ने मौका का फायदा उठाकर तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ताबड़तोड़ रन बनाए तो वहीं तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने भी अपनी वापसी को सफल बना दिया। ये मशहूर क्रिकेटर्स क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने से पहले करते थे अजीबो गरीब काम, जाने...

हालांकि शिखर धवन तीसरे टेस्ट मैच में कोई कमाल तो नहीं कर पाए लेकिन कोहली अपने प्लेइंग इलेवन से कोई छेड़छाड़ नहीं करेगें। यदि ऐसा हुआ को चौथे टेस्ट मैच से मुरली विजय को बाहर बैठना पड़ेगा। हालांकि मुरली विजय अपने चोट से उबड़ गए हैं लेकिन कोहली कोई प्रयोग करना चाहेगें तो वो गेंदबाजी डिपॉर्टमेंट में करना चाहेगें। लेकिन इस बात की भी कम गुंजाईश है क्योंकि टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर रहने के लिए चौथा टेस्ट मैच काफी अहन है। ऐसे क्रिकेटर जो क्रिकेट खेलने से पहले करते थे ये दूसरा काम

भारत की टीम को इस साल करीब 13 टेस्ट मैच और खेलने हैं। यदि कोहली किसी तेज गेंदबाज को आराम देना चाहेगें तो वो गेंदबाज इशांत शर्मा हो सकते हैं। इशांत शर्मा के जगह पर प्रयोग के तौर पर शर्दुल ठाकुर को जगह मिल सकती है। तीसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा की वापसी हुई थी। जडेजा ने हालांकि बल्लेबाजी से कोई कमाल तो नहीं किया था लेकिन एक अन्य गेंदबाज के तौर पर कोहली के लिए काफी लाभदायक साबित हुए थे। जडेजा ने तीसरे टेस्ट मैच में 3 विकेट चटकाए थे यानि कोहली चाहेगें कि बेहद ही अहम मुकाबले में रविंद्र जडेजा का साथ मिले। चौथे टेस्ट मैच से पहले हिट मैन रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज को चेताया

इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा के बारे में कोहली शायद ही सोचे क्योंकि रोहित शर्मा मीडिल ऑर्डर में ज्यादा लाभदायक हो सकते हैं।

संभावित टीमः भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्घिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, शर्दुल ठाकुर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें