आईसीसी ने की अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू, सौरव गांगुली भी हैं रेस में शामिल
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को कहा कि उसके अगले अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है और दिसंबर की शुरुआत तक इसके समाप्त होने की उम्मीद है। आईसीसी ने एक बयान में कहा, " प्रकिया शुरू हो चुकी है, जिसकी निगरानी आईसीसी आडिट समिति का स्वतंत्र चेयरमैन करेगा और पहला चरण संभावित: उम्मीदवारों का नामांकन है जो मौजूदा बोर्ड आफ डायरेक्टर्स को 18 अक्टूबर 2020 तक करना है।"
बयान में आगे कहा गया है, "जैसा की आईसीसी संविधान में कहा गया है कि इसके योग्य होने के लिए, संभावित उम्मीदवार मौजूदा या पूर्व आईसीसी निदेशक होना चाहिए।"
शशांक मनोहर के इस साल जुलाई में आईसीसी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से यह पद अभी तक खाली पड़ा है। सिंगापुर के इमरान ख्वाजा आईसीसी के अंतरिम चेयरमैन है।
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के पूर्व चेयरमैन कोलिन ग्रैव्स इस पद के लिए भावी उम्मीदवार हो सकते हैं।