इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया वनडे औऱ टी-20 सीरीज को लेकर आई अच्छी खबर,इस तारीख को हो सकती है शुरू

Updated: Mon, Jul 20 2020 14:57 IST
Google Search

लंदन, 20 जुलाई | ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की प्रस्तावित सीमित ओवरों की सीरीज चार सितंबर से शुरू हो सकती है। इस सीरीज में तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे। डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में चार, छह और आठ सितंबर को तीन टी-20 मैच खेलेगी। वहीं 10, 12 और 15 सितंबर को वनडे मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया टीम के प्राइवेट विमान से ग्रेट ब्रिटेन जाने की संभावना है।

रिपोर्ट के मुताबिक यह सभी छह मैच साउथैम्पटन के एजेस बाउल और मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जाएंगे। इन दोनों स्टेडियमों में होटल भी हैं जहां दोनों टीमों के ठहरने की व्यवस्था आसानी से की जा सकती है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्रेट ब्रिटेन की सरकार ऑस्ट्रेलियाई टीम से 14 दिन क्वारंटीन रहने की बात नहीं कहेगी जो उसने वेस्टइंडीज से कहा था और पाकिस्तान से भी कहा है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही इस दौरे के लिए अपनी 26 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें