लीजेंड्स टी20 लीग जोखिम भरी साबित हो सकती है : जेम्स एरस्काइन

Updated: Sat, May 16 2015 13:39 IST

नई दिल्ली, 16 मई (CRICKETNMORE) शेन वार्न के मैनेजर जेम्स एरस्काइन का मानना है कि दिग्गज स्पिनर वार्न और भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर द्वारा प्रस्तावित लीजेंड्स टी20 लीग जोखिम भरी साबित हो सकती है।

तेंदुलकर और वार्न ने कथित तौर पर सितंबर में अमेरिका के कम से कम तीन शहरों में शुरू होने वाली प्रस्तावित लीग के लिए 28 पूर्व खिलाड़ियों को प्रति मैच 25000 डॉलर के अनुबंध की पेशकश की है।

खबरों के अनुसार ब्रेट ली, एंड्रयू फ्लिंटाफ, जाक कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट, ग्लेन मैकग्रा और माइकल वान जैसे पूर्व खिलाड़ियों से इस प्रस्तावित लीग के लिए संपर्क किया गया है। एरस्काइन ने कहा कि उन्हें याद है कि वार्न से लीग के बारे में चर्चा हुई थी लेकिन उन्हें विस्तृत जानकारी नहीं है।

सिडनी मोर्निंग हेराल्ड ने एरस्काइन के हवाले से कहा, ‘‘शेन वार्न के पास क्रिकेट को लेकर कई योजनाएँ हैं। मैंने काफी समय से वार्न के साथ इस बारे में बात नहीं की। कभी, शायद लगभग एक साल पहले, उसने जिक्र किया था कि अमेरिका में ऐसा करने में रुचि हो सकती है और तेंदुलकर की भी दिलचस्पी थी लेकिन मैं महीने से उसके साथ इस बारे में चर्चा नहीं की।’’

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें