PSL 6 के गेंदबाजी किंग का बड़ा खुलासा - भावुक होकर बताया लोग उन्हें क्यों बुलाते हैं 3G

Updated: Wed, Jun 30 2021 09:39 IST
PSL 2021 champion Shahnawaz Dahani shares his emotional story, explains why he was called 3G bowler (Image Source: Google)

पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस की ओर से छठे सीजन में गेंदबाजी में कमाल करने वाले तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने अपने जिंदगी से जुड़े एक बेहद भावुक किस्से को शेयर किया है।

शाहनवाज ने इस साल पीएसएल के छठे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा किया है और 11 मैचों में कुल 20 विकेट अपने नाम करते हुए उन्होंने मुल्तान सुल्तांस को उनकी पहली ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें लोग 3G के नाम से क्यों बुलाते हैं। जियो पाकिस्तान के लिए इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा,"मुझे तेज गेंदबाजी पसंद थी और मैं अपने गांव में तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता था। इसलिए उन सभी ने मेरा नाम 3G रख दिया ताकि वह वहां के तेज इंटरनेट स्पीड से मुझे जोड़ सकें।"

आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि पीएसएल में मिली अपार सफलता के बावजूद उनके मिजाज में कोई बदलाव नहीं आने वाला। उन्होंने कहा जो पुराने दहानी हैं वो अभी भी वैसे ही है। उन्होंने कहा कि जब वह अपने गांव जाएंगे और अपने दोस्तों और करीबी लोगों से मिलेंगे तो उनके अंदर कोई बदलाव नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि वो उन लोगों को नहीं भूलेंगे जिन्होंने उनका साथ खराब समय में दिया था।

गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही मुल्तान सुल्तांस के गेंदबाजी कोच अजहर महमूद ने एक बयान देते हुए कहा था कि शाहनवाज दहानी पाकिस्तान क्रिकेट के दूसरे शोएब अख्तर है और वह उनकी गेंदबाजी कला से काफी प्रभावित हुए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें