PSL 2021: अंपायर से भिड़े डेल स्टेन, गुस्से में खोया आपा; देखें VIDEO

Updated: Mon, Mar 01 2021 17:24 IST
Image Source: Youtube

PSL 2021: पाकिस्तान सुपर लीग 2021 कराची में पूरे जोर शोर से चल रही है। साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डेल स्टेन (Dale Steyn) की मौजूदगी ने पीएसएल (PSL) में चार चांद लगा दिए हैं। 37 वर्षीय स्टेन पीएसल में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम से खेल रहे हैं। पेशावर ज़ालमी के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान इस दिग्गज गेंदबाज को आपा खोते हुए देखा गया है।

हुआ यूं कि दूसरी पारी के पहले ओवर के दौरान, डेल स्टेन और अंपायर के बीच जोरदार बहस हो गई। मामला यह था कि डेल स्टेन अपने हाथ पर रिबन लगाकर गेंदबाजी कर थे। चूंकि यह उनका गेंदबाजी हाथ था, इसलिए अंपायर ने उनसे रिबन को हटाने का आग्रह किया। शुरुआत में तो डेल स्टेन अंपयार को कुछ समझाते दिखे लेकिन अंपायर उनकी बातों से बिल्कुल भी सहमत नहीं हुए।

फाफ डू प्लेसिस और सरफराज अहमद को भी इस बहस में शामिल होते हुए देखा गया लेकिन अंपायर पर किसी बात का कोई असर नहीं हुआ और आखिरकार डेल स्टेन को अंपायर की बातों को मानना पड़ा। स्टेन ने गुस्से में आकर रिबन को फेंक दिया। स्टेन के चेहरे से साफ झलक रहा था कि वह बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।

खराब रही स्टेन की शुरुआत: डेल स्टेन के लिए पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं री है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने चार ओवर फेंके और 11.11 की इकॉनमी रेट से 44 रन लुटाए। हालांकि स्टेन ने दो विकेट लिया लेकिन फिर भी मैच के दौरान वह बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आ रहे थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें