PSL 2021: डेविड मिलर की किलर पारी से जीती पेशावर, क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 61 रनों से रौंदा

Updated: Sun, Jun 13 2021 10:23 IST
Image Source: Twitter

डेविड मिलर (73) औऱ कामरान अकमल (59) के शानदार अर्धशतकों के दम पर पेशावर जाल्मी ने आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 61 रनों से हरा दिया। पेशावर के 197 रनों के जवाब में क्वेटी की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर की शुरूआत खराब रही और 10 रन के कुल स्कोर पर 2 विकेट गिर गए। इसके बाद कामरान अकमल ने डेविड मिलर के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 125 रन जोड़े। अकमल ने 37 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 59 रन, वहीं मिलर ने 46 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 73 रनों की पारी खेली। मिलकर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी मिला। 

अंतर में रॉवमैन पॉवेल की 19 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से खेली गई 43 रनों की नाबाद पारी की बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवरों मे 5 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

क्वेटा के लिए मोहम्मद नवाज ने 2 विकेट और मोहम्मद हसनैन,खुर्रम शहजाद ने 1-1 विकेट चटकाया।

लक्ष्य का पीछा करने उथरी क्वेटा का शुरूआत शानदार रही और सईम अयूब और उस्मान खान की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 8 ओवरों में 62 रन जोड़े। सईम ने 35 और उस्मान ने 28 रनों की पारी खेली। इसके बाद पारी लड़खड़ा गई और थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। कप्तान सरफराज खान (36रन) ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर पर कोई नहीं टिका। टीम के पांच बल्लेबाज तो 0 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे।

पेशावर के लिए मोहम्मद इरफान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। कप्तान वहाब रिजाय और उमैद आसिफ ने 2-2, वहीं फेबियन एलेन ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें