PSL 6: हाई वोल्टेज मैच में लगे 45 चौके-25 छक्के, ख्वाजा के शतक के दम पर इस्लामाबाद को 15 रनों से मिली जीत

Updated: Fri, Jun 18 2021 08:09 IST
PSL 6 - Islamabad united beat peshwar zalmi by 15 runs (Image Source: Google)

पीएसएल के छठे सीजन के 26वें मैच में एक हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में इस्लामाबाद की टीम ने पेशावर जाल्मी के ऊपर 15 रनों से जीत हासिल की।

इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच हुए इस मैच में दोनों ही टीमों के तरफ से ताबड़तोड़ पारियां देखने को मिली। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 247 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। 

टीम की ओर से कप्तान उस्मान ख्वाजा ने 56 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से 105 रनों की पारी खेली। इसके अलावा उनके जोड़ीदार कोलिन मुनरो ने 28 गेंदों में 48 रन, आसिफ अली ने महज 14 गेंदों में ही 43 रन बना दिए जिसमें 2 चौके और 5 बड़े छक्के शामिल थे। ब्रेंडन किंग भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने 22 गेंदों में 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 5 चौके और 30 छक्के शामिल थे। इन सभी बल्लेबाजों की मदद से इस्लामाबाद की टीम ने पेशावर की टीम के सामने 248 रनों का लक्ष्य रखा।

पेशावर की टीम की ओर से शोएब मलिक और समीर गुल को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

248 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर की शुरुआत खराब रही और पहला विकेट शून्य के स्कोर पर गिर गया। हालांकि इसके बाद कामरान अकमल ने 53 रन, दिग्गज शोएब मलिक ने 68 रन और अंत के ओवरों में शेरफेन रदरफोर्ड ने 29 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इन सभी बल्लेबाजों की पारियों के बावजूद वो अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। पेशावर जाल्मी की टीम इस मुकाबले में 6 विकेट के नुकसान पर 232 रन ही बना सकी और मुकाबले में 15 रनों से पीछे रह गई। 

इस्लामाबाद की ओर से आकिफ जावेद ने 3 विकेट तो वही हुसैन तलत ने दो विकेट और हसन अली के खाते में एक विकेट गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें