पुजारा ने रचा इतिहास, दिग्गज मोहिंदर अमरनाथ और राहुल द्रविड़ की बराबरी की
11 अक्टूबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में दमदार शतक जड़ने भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। यह पारी खेलते ही पुजारा भारत के दिग्गज दो महान खिलाड़ियों के एक खास क्लब में शामिल हो गए।
अश्विन ने खोला राज, केन विलियमसन इस गेंद से डरते हैं..
चेतेश्वर पुजारा तीन या उससे कम टेस्ट मैचों की सीरीज में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए चार बार पचास या उससे ज्यादा का स्कोर करने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह कमाल महान क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ और राहुल द्रविड़ ही कर पाए थे। पुजारा कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 62 और 78 रनों की पारियां खेली थी।
BREAKING: अश्विन ने तोड़ दिया टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने में नंबर वन
पुजारा ने कोलकाता में दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी औऱ इंदौर में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाबाद 101 रन की पारी खेली। इस मैच की पहली पारी में पुजारा ने 41 रन बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ 1982-83 में मोहिंदर अमरनाथ ने और 2008-09 में न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल द्रविड़ ने यह कारनामा किया था।