अश्विन ने खोला राज, केन विलियमसन इस गेंद से डरते हैं.. ()
11 अक्टूबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। अश्विन ने एक बार फिर से कमाल करते हुए न्यूजीलैंड के सबसे धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन को आउट किया।
UNBREAKABLE: गौतम गंभीर के इस रिकॉर्ड को अबतक कोई नहीं तोड़ पाया है, ऐसा कारनामा सिर्फ गंभीर के नाम दर्ज है
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में अश्विन ने लगातार 3 बार विलियमसन को पवेलियन की राह दिखाई है। अश्विन ने इस सीरीज में विलियमसन को अपनी 3 ऐसी गेंद पर आउट किया है जो अंदर आती है।
#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद
तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खत्म होने के बाद अश्विन ने कहा कि विलियमसन की कमजोरी को वो जान चुके हैं। अश्विन का कहना है कि विलियमसन ऑफ स्टंप से अंदर आती गेंद पर सकपका जाते हैं और अपना विकेट खो देते हैं।