स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने कोहली को दिया ये खास तोहफा, सचिन को भी नहीं मिला ह ()
11 अक्टूबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में कोहली ने शानदार 211 रन बनाए। अपने शानदार पारी से कोहली ने सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया।
झटका: गौतम गंभीर हुए चोटिल, टेस्ट करियर दांव पर
इतना ही नही कोहली के दोहरा शतक से भारत की स्वर कोकिला यानि महान लता मंगेशकर को भी मोहित कर लिया। कोहली की शादार पारी को देखकर लता मंगेशकर ने अपने ट्वीटर पर मैसेज किया कि इंदौर में मेरा जन्म हुआ, उसी शहर में आज विराट ने डबल सेंचुरी बनाई है। मैं उन्हें बधाई देती हूं।
#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद
इसके अलावा स्वर कोकिला लता मगेंशकर ने कोहली के लिए एक एक अपने द्वारा गाया हुआ गाना समर्पित किया। आपको बता दें कि दीदी यानि लता मंगेशकर क्रिकेट की शौकिन हैं और वो सचिन तेंदुलकर की सबसे बड़ी फैन है।