BREAKING: आईपीएल 2017 की नीलामी में इस बड़े महान भारतीय खिलाड़ी का उड़ाया जाएगा मजाक

Updated: Wed, Feb 15 2017 18:23 IST
BREAKING: आईपीएल 2017 की नीलामी में इस बड़े महान भारतीय खिलाड़ी का उड़ाया जाएगा मजाक ()

15 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 10 की नीलामी में कुल 351 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी, जिसमें 122 विदेशी खिलाड़ी होंगे।  लेकिन एक तरफ जहां आईपीएल 10 की नीलामी में कई युवा भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है तो वहीं दूसरी और भारतीय टीम के 2 बड़े खिलाड़ी को सूची में नहीं रखकर क्रिकेट फैन्स को चौंका दिया गया है। आईपीएल 2017 में इन खिलाड़ियों के लिए लगेगी सबसे ऊंची बोली, जरूर जाने

आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग और भारतीय टीम  के लिए खेल चुके सुदीप त्यागी को आईपीएल 10 की 799 खिलाड़ियों की सूची से बाहर रखा है। इसके अलावा शानदार फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा भी इस सूची में नहीं हैं।  सुरेश रैना टी- 20 टूर्नामेंट से बाहर, फैन्स को लगा बड़ा झटका

आपको बता दें कि सुदीप त्यागी ने भारत के लिए 4 वनडे मैचों में 3 विकेट हासिल किए हैं और साथ ही आईपीएल में 2 टीमों के लिए खेल चुके त्यागी ने कुल 14 मैच खेलकर 6 विकेट लिए हैं।

चेतेश्वर पुजारा एक मात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिनका बेस प्राइस 30 लाख रूपया रखा गया है। पुजारा को हमेशा से टेस्ट क्रिकेट का बल्लेबाज माना जाता है। यही कारण है कि साल 2014 से पुजारा आईपीएल में खेलते हुए नहीं दिखाई पड़ रहे हैं। देखना होगा क्या इस साल लाजबाव टेस्ट फॉर्म में चल रहे पुजारा को किसी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में लेने की हिम्मत कर पाता है?...

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें