देखें वीडियो: भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे वनडे में आई बुरी खबर, पैसों के लिए पिच की जानकारी हुई लीक

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

मुंबई, 25 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुणे वनडे मैच को लेकर भ्रष्टाचार मामले में फंसे महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) के निरीक्षक पांडुरंग सालगांवकर को निलंबित कर दिया है। एमसीए के अध्यक्ष अभय आप्टे ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने पिच का निरीक्षण किया और इस पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच के आयोजन को अनुमति दे दी है। इसके तहत मैच तय समय पर शुरू किया जा रहा है। 

बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सी.के.खन्ना ने 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' को दिए बयान में कहा, "सालगांवकर को निलंबित कर दिया गया है और इस पूरे मामले की रिपोर्ट आने तक उन्हें स्टेडियम में प्रवेश से सख्त मना किया गया है। मैंने एमसीए के अध्यक्ष आप्टे से बात की है और उन्होंने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।"

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

खन्ना ने कहा कि मुंबई से बीसीसीआई के तटस्थ निरीक्षक ने एमसीए के निरीक्षक पद की जिम्मेदारी ले ली है। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ को भी अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। 

पुणे के मैदान के निरीक्षक सालगांवकर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। एक टेलीविजन चैनल का दावा है कि उन्होंने सट्टेबाज के रूप में एक स्टिंग ऑपरेशन किया था, जिसमें उन्होंने सालगांवकर से पिच की स्थिति जानने की कोशिश की। 

'इंडिया टुडे' के अनुसार, सालगांवकर को कैमरे में यह कहते सुना जा रहा है कि काम हो जाएगा। सालगांवकर ने कहा, "यह पिच 337 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है।"

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें