IPL 2025 Qualifier 2: Shreyas Iyer के तूफान के आगे पस्त हुई मुंबई इंडियंस, 11 साल बाद फाइनल में पहुंची Punjab Kings 

Updated: Mon, Jun 02 2025 01:51 IST
Image Source: Twitter

Punjab Kings vs Mumbai Indians, Qualifier 2 Match Highlights:  कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के तूफानी अर्धशतक के दम पर पंजाब किंग्स ने रविवार (1 जून) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पंजाब किंग्स ने 11 साल बाद आईपीएल फाइनल में एंट्री कर ली है, जहां मंगलवार (3 मई) को उसका मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से होगा। 

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब मुंबई की टीम 200 से ज्यादा का स्कोर डिफेंड नहीं कर पाई। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरूआत खराब रही और 13 रन के कुल स्कोर पर प्रभसिमरन सिंह के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद जोश इंग्लिश ने 38 रन औंर प्रियांश आर्य 20 रन ने पावरप्ले में रन बटोरे लेकिन 72 रन के कुल स्कोर तक दोनों पवेलियन लौट गए। 

इसके बाद श्रेयस अय्यर और नेहल वढेरा ने रनों की रफ्तार तेज की और चौथे विकेट के लिए 84 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। वढेरा अर्धशतक से चूक गए और 29 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। वहीं श्रेयस ने 41 गेंदों में नाबाद 87  रन की पारी खेली, जिसमें5  चौके और 8  छक्के जड़े। जिसकी बदौलत पंजाब किंग्स ने एक ओवर बाकी रहते हुए 5 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। 

मुंबई इंडियंस के लिए अश्विनी कुमार ने 2 विकेट, कप्तान हार्दिक पांड्या और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट लिया। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। जिसमें सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 44 रन और तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 44 रन की पारी खेली। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 24 गेंदों में 38 रन और नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे नमन धीर ने 18 गेंदों में 37 रन की तूफानी पारी खेली, जिसकी बदौलत मुंबई का स्कोर 200 के पार पहुंचा।

Also Read: LIVE Cricket Score

पंजाब किंग्स के लिए अज़मतुल्लाह उमरजई ने 2 विकेट, काइल जैमीसन, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस और विजयकुमार वैशाक ने 1-1 विकेट लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें