VIDEO: नेस वाडिया ने अय्यर के गाल पर किया किस, अय्यर को नहीं आया पसंद तो नैपकिन से किया गाल को साफ

Updated: Mon, Jun 02 2025 16:36 IST
Image Source: Google

पंजाब किंग्स ने रविवार (1 जून) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर 11 साल बाद आईपीएल फाइनल में एंट्री कर ली है, जहां मंगलवार (3 मई) को उसका मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से होगा।पंजाब किंग्स की इस जीत के बाद खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ ने होटल में भी केक काटकर जश्न मनाया। 

इस दौरान जब कप्तान श्रेयस अय्यर ने होटल में सह मालिक नेस वाडिया के साथ केक काटा तो एक मजेदार घटना देखने को मिली। केक काटने के बाद फ्रैंचाइज़ी के सह-मालिक नेस वाडिया ने पहले तो अय्यर को केक खिलाया और उसके बाद गले लगाकर उनके गाल पर किस कर दिया। अय्यर को शायद वाडिया का किस करना पसंद नहीं आया जिसके बाद उन्होंने नैपकिन से अपने गाल को साफ कर लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तो जोश इंगलिस और प्रियांश आर्य के बाद चौथे नंबर पर आए अय्यर ने 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी की और 41 गेंदों की पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाते हुए 87 रन बनाए। उनकी इस पारी के चलते पंजाब ने मुंबई इंडियंस के टूर्नामेंट के इतिहास में 200+ स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करने के सिलसिले को भी समाप्त कर दिया। इससे पहले, मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव और नमन धीर के 44-44 रनों की बदौलत 203 रन बनाए थे।

वहीं, इस मुकाबले के बाद दोनों ही टीमों, खासकर दोनों टीमों के कैप्टन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर भारी भरकम जुर्माना ठोका गया है। दरअसल, खुद IPL के आधिकारिक बयान से इस खबर की पुष्टि की गई है। IPL के बयान के अनुसार, क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस, दोनों ही टीमों ने स्लो ओवर रेट से गेंदबाज़ी की जिस वज़ह से उन्हें ये सजा सुनाई गई है।

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि IPL 2025 में PBKS ने दूसरी बार ये गलती की है जिस वज़ह से बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स के कैप्टन श्रेयस पर 24 लाख का जुर्माना लगाया है और इस मैच में पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन समेत इंपैक्ट पर 6 लाख या मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो उतना जुर्माना ठोका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें