पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात को 11 रन से हराया, श्रेयस-साई सुदर्शन की पारियां रहीं चर्चा में

Updated: Tue, Mar 25 2025 23:54 IST
पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात को 11 रन से हराया, श्रेयस-साई सुदर्शन की पारियां रहीं चर्
Image Source: X

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम को शुरुआत में झटका लगा जब प्रभसिमरन सिंह (5) जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद प्रियांश आर्य (47 रन, 23 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को तेज शुरुआत दिलाई। श्रेयस अय्यर ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते हुए 42 गेंदों में 97 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल थे। अंतिम ओवरों में शशांक सिंह (44 रन, 16 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) ने भी तेज रन बटोरे, जिससे पंजाब ने 20 ओवर में 243/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

गुजरात टाइटंस की ओर से रवि साई किशोर ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि राशिद खान और कगिसो रबाडा को 1-1 विकेट मिला।

244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत शानदार रही। कप्तान शुभमन गिल (33 रन, 13 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) और जोस बटलर 54 रन 33 गेंदों में, बीच के ओवरों में खड़े रहे। पावरप्ले में टीम ने 61/1 का स्कोर खड़ा किया, लेकिन फिर ग्लेन मैक्सवेल ने शुभमन गिल को आउट कर मैच में पंजाब की वापसी कराई।

इसके बाद साई सुदर्शन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे। 13वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने साई सुदर्शन को पवेलियन भेजा, जिससे गुजरात को तगड़ा झटका लगा। गुजरात की टीम 16 ओवर तक अच्छे मोमेंटम में थी और शेरफेन रदरफोर्ड (46 रन, 27 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) के चलते मैच रोमांचक हो गया था।

लेकिन पंजाब के अर्शदीप सिंह ने अपने चार ओवरों में 36 रन देकर 4 विकेट झटके और गुजरात की रनगति को रोक दिया। अंतिम 3 ओवरों में गुजरात को 45 रन चाहिए थे, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा। अंतिम ओवर में गुजरात को 27 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम सिर्फ 15 रन ही बना सकी और 20 ओवर में 232/5 तक ही पहुंच पाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें