8.25 करोड़ के इस खिलाड़ी का पंजाब किंग्स का नया कप्तान बनना तय,होगी पहली ट्रॉफी जिताने की जिम्मेदारी

Updated: Wed, Feb 16 2022 11:49 IST
Image Source: Google

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के नए कप्तान नियुक्त किये जा सकते हैं। हाल ही में हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने धवन को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। केएल राहुल के टीम से अगल होने के बाद अब फ्रेंचाइजी को नए कप्तान की दरकार है। राहुल ऑक्शन से पहले ड्रॉफ्ट के जरिए नई टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ जुड़ गए थे।

क्रिकेट नेक्स्ट की खबर के अनुसार शिखऱ धवन का पंजाब किंग्स का नया कप्तान बनना लगभग तय है। 

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके धवन पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। उन्होंने पिछले सीजन में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16 पारियों में 587 रन बनाए थे। लेकिन दिल्ली ने उन्हें ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया। 

धवन ने आईपीएल में 192 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 126.63 की स्ट्राइक रेट और 34.63 की औसत से 5783 रन बनाए हैं। जिसमें 44 अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि पहले ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी नए कप्तान के रोल के दावेदार माने जा रहे थे। उन्हें ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ रूपये में रिटेन किया था।   धवन पंजाब की टीम के 14वें कप्तान होंगे और उन पर टीम को पहला खिताब दिलाने की जिम्मेदारी होगी। धवन इससे पहले आईपीएल 2014 में डैरेन सैमी की जगह सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान बने थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें