दिल्ली कैपिटल्स के बाद ये टीम भी नहीं बढ़ाएगी अपने हेड कोच का कॉन्ट्रैक्ट,भारतीय कोच को जोड़न चाहती है फ्रेंचाइजी
रिकी पोंटिंग के बाद एक और ऑस्ट्रेलियन इंडियन प्रीमियर लीग के कोचिंग स्टाफ से बाहर हो सकते हैं। पंजाब किंग्स(Punjab Kings) के हेड कोच ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) का दो साल का कार्यकाल खत्म हो गया है और फ्रेंचाइजी उनके कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाना चाहती।
क्रिकबज की खबर के अनुसार पंजाब किंग्स की टीम किसी भारतीय कोच को अपने साथ जोड़ना चाहती है। फ्रेंचाइजी भारतीय कोच का चयन करेंगे या नहीं, यह तो अभी देखना बाकी है, लेकिन माना जा रहा है कि वे कई विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, जिनमें से एक संजय बांगर भी हैं। वह पहले भी फ्रेंचाइजी के हेड कोच रह चुके हैं और फिलहाल टीम के क्रिकेट विकास के निदेशक हैं। 22 जुलाई को बोर्ड मीटिंग में इसे लेकर फैसला होना था, लेकिन मीटिंग टल गई।”
61 साल के बेलिस इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के कोच भी रह चुके हैं। इससे पहले इंग्लैंड के कोच के तौर पर उनका कार्यकाल शानदार रहा था। बेलिस 2023 में अनिल कुंबले की जगह पंजाब के हेड कोच बने थे।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
इसके अलावा आईपीएल में कई औऱ टीमों के कोचिंग स्टाफ में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। राहुल द्रविड़ के संपर्क में कई फ्रेंचाइजी हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस भी शामिल हैं। वहीं आशीष नेहरा औऱ विक्रम सोलंकी की जोड़ी भी गुजरात टाइटंस की टीम से अलग हो रही है। गौतम गंभीर, अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट के भारतीय टीम के साथ जुड़ने के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स को भी नए कोचिंग स्टाफ की तलाश है।