Ranji Trophy 2018-19: पंजाब के सामने दिल्ली की हालत हुई खस्ता,ये खिलाड़ी पड़ा भारी

Updated: Thu, Nov 29 2018 23:01 IST
mandeep singh
Google Search

नई दिल्ली, 29 नवंबर (CRICKETNMORE)| पंजाब ने यहां फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में दिल्ली के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया है। मैच के तीसरे दिन गुरुवार को पंजाब ने दिल्ली की दूसरी पारी में उसके छह विकेट 106 रनों पर ही गिरा दिए हैं। 

पंजाब ने मैच के पहले ही दिन दिल्ली को पहली पारी में 107 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद अपनी दूसरी पारी में 282 रन बनाकर दिल्ली पर 175 की बढ़त ले ली थी। दिल्ली अभी भी पंजाब से 69 रन पीछे है।

स्टम्प्स तक अनुज रावत पांच रन बनाकर खेल रहे हैं। वरुण सूद को अभी खाता खोलना बाकी है। पंजाब ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 136 रनों के साथ की। उसके लिए मंदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। 227 के कुल स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 180 गेंदों का सामना किया और आठ चौके मारे। 

मंदीप के अलावा अंत में गुरकीरत सिंह ने 40 रन बनाए। 

दिल्ली के लिए विकास मिश्रा और सिमरजीत सिंह ने चार-चार विकेट लिए। 

अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी दिल्ली ने शुरुआत तो अच्छी की। गौतम गंभीर (60) और हितेन दलाल (27) ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। इसी स्कोर पर दिल्ली ने हितेन और ध्रूव शौरे (0) के विकेट खो दिए। 98 के कुल स्कोर पर नितीश राणा (10) और एक रन बाद गंभीर भी पवेलियन लौट लिए। 

वहीं हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस ग्रुप के एक अन्य मैच में मेजबान टीम ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है। हैदराबाद ने दूसरे दिन का अंत एक विकेट के नुकसान पर 146 रनों के साथ किया। 

स्टम्प्स तक अक्षत रेड्डी (नाबाद 86) और रोहित रायडू (नाबाद 18) विकेट पर खड़े हुए हैं। मेजबान टीम ने तनम्य अग्रवाल (33) के रूप में अपना एक मात्र विकेट खोया।

हिमाचल प्रदेश ने पहले दिन का अंत चार विकेट के नुकसान पर 231 रनों के साथ किया था। दूसरे दिन उसके लिए मयंक डागर ने 110 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली। ऋषि धवन ने 38 रन बनाए। 

हैदराबाद के लिए टी. त्यागराजन ने चार और रवि किरण ने तीन विकेट अपने नाम किए। 

तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे मैच में मध्यप्रदेश ने मेजबान केरल को दूसरी पारी में भी संकट में डाल दिया। केरल ने दिन का अंत चार विकेट के नुकसान पर 38 रनों के साथ किया है। सटम्प्स तक कप्तान सचिन बेबी 20 और वीए. जगदीश नौ रन बनाकर खेल रहे हैं। 

मध्यप्रदेश के लिए आवेश खान और कुलदीप सेन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। 

केरल को पहली पारी में 63 रनों पर समेटने के बाद मध्यप्रदेश ने अपनी पहली पारी में 328 रन बनाए थे। मध्य प्रदेश के लिए नमन ओझा और यश दुबे ने 79-79 रनों की पारी खेली।

केरल अभी भी मध्य प्रदेश से 227 रन पीछे है। 

चेन्नई में खेले जा रहे इस ग्रुप के एक और मैच में मेजबान टीम के स्पिन गेंदबाज राहिल शाह ने बंगाल को पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करने दिया और 189 रनों पर ही ढेर कर दिया। 

तमिल नाडु ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए थे। इस लिहाज से उसने पहली पारी के आधार पर 74 रनों की बढ़त ले ली थी। तमिल नाडु ने दिन का अंत एक विकेट के नुकसान पर 12 रनों के साथ कर अपनी बढ़त को 86 रनों तक पहुंचा दिया है। मेजबान टीम ने अभिनव मुकुंद (2) के रूप में अपना एकमात्र विकेट खोया है। कौशिक गांधी और साई किशोर एक-एक रन बनाकर खेल रहे हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें