भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच होने वाली तीनों फॉर्मेट की सीरीज के वेन्यू में बदलाव,अब यहां होंगे मैच

Updated: Mon, Aug 30 2021 21:55 IST
Queensland to host India's multi-format series against Australia (Image Source: Google)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच होने वाली सभी प्रारूपों की सीरीज की मेजबानी क्वींसलैंड करेगा। लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन तथा न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया सीमाओं के बन्द होने के कारण यह फैसला लिया गया है।

19 सितंबर से सात मैचों की सीरीज शुरु होनी है, जिसमें तीन वनडे, एक टेस्ट मैच और तीन टी20 मैच खेले जाने हैं। कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए इस पूरी सीरीज को क्वींसलैंड में शिफ्ट कर दिया गया है।

भारतीय टीम के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया टीम के सभी खिलाड़ियों को दो हफ्ते के लिए कड़े नियमों के साथ क्वारंटीन में रखा जाएगा। नियमों के तहत खिलाड़ियों को कमरे से बाहर नहीं निकलना है और ना ही 13 सिंतबर से पहले किसी भी खिलाड़ी को अभ्यास करने की अनुमति होगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉक्ली ने कहा कि हम पूरी परिस्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। कोविड के चलते हमें बदलाव करने पड़ रहे हैं।

साथ ही उन्होने भारतीय और ऑस्ट्रेलिया टीम के सभी खिलाड़ियों को क्वारंटीन में रखने के लिए क्वींसलैंड सरकार का आभार जताया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें