SA vs ENG: क्विंटन डी कॉक ने पहले वनडे में रचा इतिहास, तोड़ा एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Wed, Feb 05 2020 09:53 IST
Twitter

5 फरवरी,नई दिल्ली।  कप्तान क्विंटन डी कॉक के शानदार शतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। विजयी शतक के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। 

डी कॉक ने 113 गेंदों में 11 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 107 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में उन्होंने अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए। 

इसके साथ ही क्विंटन डी कॉक वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। डी कॉक ने 116 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। 

इस मामले में डी कॉक ने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट की बराबरी की। रूट ने भी 116 पारियों में 5000 वनडे रन पूरे किए थे। वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस के नाम है। इसके लिए अमला ने सिर्फ 101 पारियां खेली थी। 

हालांकि बतौर विकेटकीपर सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। डी कॉक (115 पारी)  ने महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 135 पारियों में यह कारनामा किया था। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें