Quinton de Kock ने ODI रिटायरमेंट से लिया यू-टर्न, Pakistan टूर के लिए साउथ अफ्रीका की ODI और T20I स्क्वाड का बने हिस्सा
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Team) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) जिन्होंने लगभग 2 साल पहले ODI क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, वो अपने रिटायरमेंट के फैसले से यू-टर्न लेकर नवंबर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की स्क्वाड का हिस्सा बन गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद Proteas Men के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी गई है। दरअसल, इस ट्वीट के जरिए पाकिस्तान टूर के लिए साउथ अफ्रीका की टेस्ट, टी20 और वनडे, तीन ही फॉर्मेट की स्क्वाड की घोषणा की गई है जिसमें टेस्ट को छोड़कर बाकी दोनों स्क्वाड में क्विंटन डी कॉक का नाम शामिल है।
जान लें कि 32 वर्षीय क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका के बड़े खिलाड़ियों में से एक रहे हैं जिन्होंने देश के लिए 155 वनडे में 6,770 रन बनाए और 92 टी20 मैचों में 2,584 रन ठोके। इतना ही नहीं, क्विंटन डी कॉक ने टेस्ट में भी खूब धमाल मचाया और 54 मैचों में 3,300 रन जोड़े। इस दिग्गज खिलाड़ी ने साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में देश के लिए आखिरी मुकाबला खेला था जिसके बाद से ही वो किसी इंटरनेशनल मैच का हिस्सा नहीं बने।
बात करें अगर ODI फॉर्मेट की तो डी कॉक का आखिरी मैच साल 2023 का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल था जहां साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 213 रनों का टारगेट डिफेंड करते हुए 3 विकेटों से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि इन सब चीज़ों को दरकिनार किया जाए तो क्विंडन डी कॉक की साउथ अफ्रीका के व्हाइट बॉल स्क्वाड में वापसी टीम के लिए एक अच्छी खबर है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के टूर पर साउथ अफ्रीका 12 अक्टूबर से 8 नवंबर तक दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की टी20 सीरीज और फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके अलावा साउथ अफ्रीका ने नामीबिया के खिलाफ होने वाले एकलौते टी20 मुकाबले के लिए भी अपनी स्क्वाड घोषित कर दी है। ये मुकाबला 11 अक्टूबर को वांडरर्स में खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका ODI स्क्वाड बनाम पाकिस्तान: मैथ्यू ब्रीत्ज़के (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी ज़ोरज़ी, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, सिनेथेम्बा केशिले।
साउथ अफ्रीका T20I स्क्वाड बनाम पाकिस्तान: डेविड मिलर (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, एंडिले सिमलेन, लिज़ाद विलियम्स।
साउथ अफ्रीका Test स्क्वाड बनाम पाकिस्तान: एडेन मार्कराम (कप्तान), डेविड बेडिंगहाम, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोरज़ी, ज़ुबैर हमज़ा, साइमन हार्मर, मार्को जानसन, केशव महाराज (केवल दूसरा टेस्ट), वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन, काइल वेरेन।
Also Read: LIVE Cricket Score
साउथ अफ्रीका T20I स्क्वाड बनाम नामीबिया: डोनोवन फरेरा (कप्तान), नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन, क्वेना मफाका, रिवाल्डो मूनसामी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, एंडिले सिमलेन, जेसन स्मिथ, लिजाद विलियम्स।