क्विंटन डी कॉक ने दिखाई गजब फुर्ती, लपका जॉनी बेयरस्टो का WOW कैच,देखें Video

Updated: Wed, Jan 15 2025 11:31 IST
Image Source: Twitter

Quinton de Kock  Catch: जोबर्ग सुपर किंग्स ने मंगलवार (14 जनवरी) को डबरन के किंग्समीड मे खेले गए SA20 2025 के मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स को 28 रन से हरा दिया। सुपर जायंट्स इस मुकाबले में भले ही हार गई लेकिन क्विंटन डी कॉक को उनकी शानदार बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरजायंट्स टीम के लिए डी कॉक ने 45 गेंदों में 55 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े।

पारी का 16वां ओवर करने आए क्रिस वोक्स की पहली गेंद पर डी कॉक ने एक बेहतरीन कैच लपका। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गेंद वाइड थी लेकिन बेयरस्टो अपनी जगह से हिले बिना ताकत के साथ बड़ा शॉट खेलने गए। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पीछे की तरफ गई औऱ लगा कि गेंद विकेटकीपर को चकमा देकर बाउंड्री की तरफ चली जाएगी। लेकिन डी कॉक ने फुर्ती दिखाते हुए अपने दायीं तरफ जाती गेंद को एक हाथ से लपका लिया। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। जिसमें  लेउस डु प्लूय ने 38 रन, जॉनी बेयरस्टो और डोनोवन फ़ेरेरा ने 26-26 रन की पारी खेली। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में सुपर जायंट्स की टीम 18 ओवर में 141 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। डी कॉक के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 29 रन की पारी खेली, लेकिन और खिलाड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिका। टीम के 8 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें