4 मई, (CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शनिवार (5 मई) को होने वाले मुकाबले से पहले विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक इस अहम मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
डी कॉक किसी चोट के चलते बाहर नहीं हुए हैं। बल्कि एक शादी समारोह में हिस्सा लेने वापस अपने वतन साउथ अफ्रीका गए हैं। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
आऱसीबी के हेड कोच डेनियल विटोरी ने बताया कि डी कॉक सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम के साथ दोबारा जुड़ जाएंगे।
डी कॉक इस सीजन में आरसीबी की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 8 मैचों में एक अर्धशतक की बदौलत 201 रन बनाए हैं।
हालांकि दूसरी तरफ आरसीबी की टीम के लिए राहत की खबर भी आई है। टीम के खतरनाक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स फिट होकर टीम में लौट आए हैं। डी विलियर्स बीमार होने के कारण बैंगलोर के लिए पिछले दो मैच नहीं खेल पाए थे।