IND vs ENG: इंग्लैंड के लिए पहले टेस्ट में खतरा बन सकते हैं अश्विन, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शानदार रहा है रिकॉर्ड

Updated: Tue, Jan 23 2024 12:25 IST
R Ashwin and Team india Test Record in Rajiv Gandhi International Stadium Hyderabad (Image Source: Google)

India vs England 1st Test: बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम गुरुवार (25 जनवरी) को भारत के खिलाफ हैदाराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मैदान में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इंग्लैंड के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। 

 

अश्विन ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 4 टेस्ट खेले है, जिसमें उन्होंने 16.03 की औसत से 27 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने यहां तीन बार पारी में पांच विकेच चटकाने का कारनामा किया है, जिसमें बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 6 विकेट रहा है।  

वहीं इस स्टेडियम में भारत के रिकॉर्ड की बात की जाए तो वह भी शानदार रहा है। भारतीय टीम ने 2010 से अभी तक यहां 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 4 में जीत मिली है औऱ 1 ड्रॉ रहा है। 2018 के बाद भारतीय टीम पहली बार इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलेगी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

बता दें कि पहले टेस्ट में अश्विन के पास कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अश्विन अगर इस मैच मे 10 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में उनके 500 विकेट पूरे हो जाएंगे।

टेस्ट में सबसे तेज 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने सिर्फ 87 मैच में यह कारनामा किया था। 105  मैच के साथ अनिल कुंबले इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। अश्विन के पास इस लिस्ट में कुंबले को पछाड़ने का मौका होगा। वह दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन सकते हैं, जिन्होंने 100 से कम टेस्ट में 500 विकेट पूरे किए हैं।

भारत के लिए टेस्ट में 500 विकेट का आंकड़ा सिर्फ अनिल कुंबले ही छू पाए हैं।

Also Read: Live Score

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अश्विन का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इंग्लिश टीम के खिलाफ अश्विन ने 19 टेस्ट की 35 पारियों में 88 विकेट लिए हैं। 5 विकेट लेते ही वह भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट की 36 पारियों में 92 विकेट चटकाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें