WATCH: आउट दिए जाने के बाद फीमेल अंपायर पर भड़के अश्विन, गुस्से में पैड पर दे मारा बैट

Updated: Mon, Jun 09 2025 12:34 IST
Image Source: Google

रिटायर्ड भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 में डिंडीगुल ड्रैगन्स की कप्तानी कर रहे हैं और इस टूर्नामेंट के पांचवें मुकाबले में आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस के खिलाफ उनकी टीम को 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में अश्विन ना तो बल्ले से अपनी छाप छोड़ पाए और ना ही गेंद से वो कोई कमाल दिखा पाए लेकिन इसके बावजूद वो गलत कारणों से सुर्खियों में छाए रहे।

इस मैच मे ओपनिंग करने आए अश्विन ने एलबीडब्लू करार दिए जाने के बाद महिला अंपायर से जमकर नाराज़गी जाहिर की। अंपायर द्वारा एलबीडब्लू करार दिए जाने के बाद अश्विन इस फैसले से स्तब्ध रह गए और हताशा में उन्होंने अपना पैड बल्ले से पटक दिया। ये घटना पारी के पांचवें ओवर में देखने को मिली जब आर साई किशोर द्वारा फेंके गए इस ओवर में अश्विन ने पैडल स्वीप खेलने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को कनेक्ट करने से पूरी तरह से चूक गए और गेंद पैड पर जा लगी।

साईं किशोर और उनकी टीम ने अपील की और अंपायर ने उंगली उठाने में ज़रा भी संकोच नहीं किया, जिससे अश्विन नाराज़ हो गए। उनकी नाराजगी देखते ही बनते थी क्योंकि ऐसा लग रहा था कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई है और वो नॉटआउट दिए जा सकते थे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस मैच की बात करें तो ड्रैगन्स का पहला विकेट 39 रन पर गिर गया था, लेकिन इसके बावजूद पूरी टीम 16.2 ओवर में 93 रन ही बना पाई। कप्तान अश्विन दोहरे अंक तक पहुंचने वाले तीन क्रिकेटरों में से एक थे और बाद में विपक्षी टीम ने सिर्फ 1 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में बल्ले से 18 रन बनाने वाले अश्विन गेंद से बहुत महंगे साबित हुए और अपने दो ओवरों में बिना विकेट लिए वो 28 रन लुटा गए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें