अश्विन ने बनाया टेस्ट क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड, बने सबसे बड़े गेंदबाज

Updated: Mon, Jul 25 2016 00:03 IST
आर. अश्विन ने बनाया टेस्ट क्रिकेट में अनोखा किर्तीमान ()

25 जुलाई, एंटीगा (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में गेंदबाज आर. अश्विन ने कमाल की बल्लेबाजी के बाद अपने गेंदबाजी से 5 विकेट लेकर डबल धमाका कर दिया है। अश्विन ने पहली बार भारत से बाहर टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 5 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। भारतीय टीम का पुराना दिग्गज कर रहा है एक बार फिर से वापसी

इसके अलावा अश्विन भारत के अकेले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 2 दफा  टेस्ट मैच में शतक और 5 विकेट लेने का शानदार रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 नवंबर 2011 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेल गए टेस्ट मैच में शतक जड़ा था और 5 विकेट चटकाए थे और आज उन्होंने एक बार फिर से अपने इस आसाधारण कारनामें को दोहरा दिया है। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

वैसें एक टेस्ट में 1 शतक और 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज की बात की जाए तो अश्विन से पहले वीनू मांकड़ ने साल 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ 1 टेस्ट मैच में शतक और 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। इसके बाद साल 1962 में भारत के गेंदबाज पीआर उमरीगर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 1 टेस्ट में शतक और 5 विकेट चटकाए थे।

एंटीगा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें