'जब भी मुझे खेलते देखा, उन्हें हार्ट अटैक',अश्विन ने इस खास शख्स को समर्पित किया अपना 500वां टेस्ट विकेट

Updated: Fri, Feb 16 2024 17:57 IST
Image Source: Google

India vs England 3rd Test: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जैक क्रॉली को आउट कर टेस्ट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए। टेस्ट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के दूसरे औऱ दुनिया के नौंवे गेंदबाज बने हैं। मैच के बाद कमेंटेटर संजय मांजरेकर के साथ बातचीत करते हुए अश्विन ने अपने 500वां विकेट अपने पिता को समर्पित किया।

 

अश्विन ने कहा “ यह काफी लंबा सफर रहा है। मैं यह 500वां विकेट अपने पिता को समर्पित करना चाहता हूं। मेरे जीवन अच्छे और बुरे समय में वह मेरे साथ रहे। जब भी वह मुझे खेलते हुए देखता था तो संभवतः उन्हें हार्ट अटैक आता था। संभवत: उसकी वजह से उनके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ा।”

अश्विन ने आगे इंग्लैंड की तूफानी शुरूआत पर कहा, “ इंग्लैंड उसी तरह खेल रहा है जैसे वनडे या टी20 मैच में खेलता है। मुझे लगता है कि खेल संतुलन में है, वो हमें दबाव में डाल रहे हैं लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि हम संयमित रहें और खेल में बने रहें।”

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि बेन डकेट  के तूफानी शतक के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 35 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में अभी भी 238 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर बेन डकेट (133) औऱ जो रूट (9) नाबाद रहे। बता दें कि भारत को मिली पेनल्टी के कारण इंग्लैंड बिना एक गेंद खेले 5 रन से आगे खेलने उतरी थी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें