'कौन बनेगा करोड़पति' में पूछा गया 25 लाख का ये सवाल, सुनकर क्रिकेट फैंस की आंखें चमक जाएगी

Updated: Fri, Aug 25 2023 12:06 IST
Image Source: Google

'कौन बनेगा करोड़पति' सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाने वाला यह कार्यक्रम आपने कभी ना कभी जरूर देखा होगा। बीते समय में KBC में क्रिकेट से जुड़े कई ऐसे सवाल पूछे गए हैं जिन्हें सुनकर क्रिकेट फैंस यही सोचते होंगे कि काश मैं KBC की हॉट सीट पर बैठा होता और कार्यक्रम के होस्ट यानी मशहूर अदाकार अमिताभ बच्चन मुझसे यह सवाल करते। अगर आप भी उन्हीं क्रिकेट फैंस में से एक हैं तो आपको बता दें कि हाल ही में एक बार फिर ऐसा ही हुआ। दरअसल, 'कौन बनेगा करोड़पति' में एक बार फिर क्रिकेट से जुड़ा ऐसा सवाल पूछा गया जिसका जवाब शायद क्रिकेट देखने वाला बच्चा-बच्चा जानता होगा। यह सवाल 25 लाख रुपये का था।

आप भी यह सवाल जान लीजिए। दरअसल, 25 लाख का सवाल करते हुए अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से पूछा कि वो कौन पहला भारतीय क्रिकेटर है जिसने टेस्ट क्रिकेट में पिता और पुत्र दोनों का ही विकेट चटकाया? इस सवाल के ऑप्शन थे, A रविंद्र जडेजा B रविचंद्रन अश्विन C इशांत शर्मा या D मोहम्मद शमी।

क्रिकेट फैंस इसका जवाब जरूर जानते होंगे, लेकिन अगर आप थोड़ा भी कंफ्यूज हैं तो आपको बता दें कि इस 25 लाख के सवाल का सही जवाब है रविचंद्रन अश्विन। हाल ही में अश्विन ने यह खास कारनाम वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट करके अपने नाम किया। तेजनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं। अश्विन तेजनारायण को आउट करने से पहले शिवनारायण चंद्रपॉल को भी आउट कर चुके हैं। यही वजह है इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन बी था।

Also Read: Cricket History

गौरतलब है कि हाल ही में केबीसी में रिंकू सिंह से संबंधित भी एक सवाल पूछा गया था जिसका सही जवाब देने पर 6.40 लाख रुपये की राशि मिलनी थी। यह सवाल था कि आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के किस बल्लेबाज ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए थे। केबीसी में क्रिकेट से जुड़े सवाल को देखकर यह साफ है कि क्रिकेट का क्रेज भारत में कितना बढ़ चुका है। क्रिकेट फैंस भी यही चाहेंगे कि आने वाले समय में भी केबीसी में क्रिकेट से जुडे़ और भी सवाल किये जाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें