अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो को OUT कर के रचा इतिहस,अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने

Updated: Fri, Feb 23 2024 12:26 IST
Image Source: Twitter

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में पहला विकेट लेकर इतिहास रच दिया। अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो को अपना शिकार बनाया, जिन्होंने 35 गेंदों में 38 रन की तूफानी पारी खेली।

 

इंग्लैंड के खिलाफ विकेट का शतक

अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। दोनों देशों के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन ने आगे सिर्फ जेम्स एंडरसन ही हैं। 

ऐसा करने वाले पहले भारतीय

अश्विन टेस्ट में दो या उससे ज्यादा देशों के खिलाफ 100 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के नौंवे खिलाड़ी बन गए हैं। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 114 टेस्ट विकेट लिए हैं। मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, जेम्स एंडरसन, लांस गिब्स, कॉर्टनी वॉल्श, ग्लेन मैक्ग्राथ और नाथन लियोन ही टेस्ट में यह कारनामा कर पाए हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ 1000 टेस्ट रन औऱ 100 विकेट

Also Read: Live Score

अश्विन टेस्ट में एक टीम के खिलाफ 1000 या उससे ज्यादा रन और 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय औऱ कुल सातवें खिलाड़ी बने हैं। इस लिस्ट में उनके अलावा जॉर्ज गिफिन, मॉन्टी नोबल , विलफ्रेड रोड्स, गैरी सोबर्स, इयान बॉथम और स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम शुमार है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें