टी-20 में क्या कर रहा है अश्विन? WI के खिलाफ मिला मौका तो फैंस हुए कंफ्यूज़

Updated: Thu, Jul 14 2022 18:21 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार 14 जुलाई को 29 जुलाई से शुरू हो रही वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टी20 टीम का चयन कर लिया है। इस टीम में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल का नाम नहीं है क्योंकि इन तीनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जबकि 18 सदस्यीय टीम में रविचंद्रन अश्विन ने वापसी की है।

अश्विन, जो जुलाई 2017 से चार साल से अधिक समय तक राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन की व्हाइट बॉल फॉर्मैट की योजना में नहीं थे, ने ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 के जरिए टी-20 टीम में वापसी की। इसके बाद वो नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में भी खेले। लेकिन तमिलनाडु के इस क्रिकेटर ने 2022 में कोई T20 नहीं खेला है।

अश्विन को वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में मौका नहीं दिया गया और न ही आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ वो टीम का हिस्सा थे लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में उनकी वापसी ने ये संकेत दिया है कि चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट उन्हें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी प्लानिंग में देख रहा है। हालांकि, फैंस अश्विन की वापसी से खुश नजर नहीं आ रहे हैं और वो ट्विटर पर काफी हैरान करने वाला रिएक्शन दे रहे हैं।

अश्विन पिछले 12 महीनों में भारतीय टीम से अंदर और बाहर रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 51 टी 20 में 61 विकेट लिए हैं, जो कि 21.27 के औसत से 6.79 की इकॉनमी रेट के साथ आए हैं। आंकड़े कुछ भी कहें लेकिन अगर अश्विन वेस्टइंडीज जा रहे हैं इसका मतलब है कि वो फैंस को टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए भी दिख सकते हैं। आइए देखते हैं कि उनकी वापसी के बाद फैंस किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें