रविचंद्रन अश्विन ने पहला ओवर डालते ही रचा इतिहास, 11 साल के बाद काउंटी क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा
इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीन से शुरू हने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) काउंटी चैंपियनशिप में सरी के लिए एकमात्र मुकाबला खेल रहे हैं।
रविवार (11 जुलाई) को समरसेट के खिलाफ मुकाबले पहले दिन के खेल के दौरान अश्विन ने पारी का पहला ओवर डाला। अगस्त 2010 के बाद यह पहला मौका है जब किसी स्पिनर ने काउंटी चैंपियनशिप मैच में पहला ओवर डाला है।
इससे पहले क्लाउड हेंडरसन आखिरी स्पिनर थे, जिन्होंने काउंटी मैच में पहला ओवर डाला था। इन दोनों मुकाबले के बीच में इंग्लैंड में 1600 से ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच खेले गए, जिसमें तेज गेंदबाजों ने ही पहला ओवर डाला। अश्विन ने पहले दिन 28 ओवरों में 70 रन देकर एक विकेट चटाकाया और टॉम लैमोनबी को बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड किया।
इस मुकाबले के समापन के बाद अश्विन दोबारा भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट अपने खाते में डाले थे।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाएगा।