बाबर आज़म की धीमी पारी पर भड़के आर अश्विन, पूछा- इंटेंट घर पर रखकर आए थे क्या?

Updated: Fri, Feb 21 2025 18:31 IST
Image Source: Google

कराची में 19 फरवरी को हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की 60 रन की हार के बाद बाबर आज़म की धीमी बल्लेबाजी पर जमकर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच, भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल 'ऐश की बात' पर बाबर की पारी की जमकर आलोचना की।

बाबर की धीमी पारी बनी दबाव का वजह?
न्यूजीलैंड के 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आज़म ने 90 गेंदों पर सिर्फ 64 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 71.11 का रहा और उन्होंने 52 डॉट बॉल खेलीं। पहले 10 ओवर के पावरप्ले में पाकिस्तान ने सिर्फ 22/2 का स्कोर बनाया, जिससे टीम पर दबाव बढ़ गया।

अश्विन ने कहा:
"मैं बाबर आज़म का बड़ा फैन हूं, लेकिन कभी-कभी जब खिलाड़ी अपनी प्रतिष्ठा बचाने में लग जाते हैं, तो टीम का नुकसान हो जाता है। टीम से ऊपर कोई भी खिलाड़ी नहीं होता। बाबर की बल्लेबाजी देखकर बहुत निराशा हुई। इंटेंट कहां था? क्या घर पर रखकर आए थे?"

फखर जमान से सीखने की जरूरत?
अश्विन ने आगे कहा कि चोटिल होने के बावजूद फखर जमान ने ज्यादा रिस्क लिया, जबकि बाबर पूरी तरह फिट होकर भी डिफेंसिव गेम खेलते रहे। उन्होंने कहा-
"पहले 10 ओवर में 20 रन बना लिए और उन्हें कोई शर्म भी नहीं आई। सलमान अली आगा और तैय्यब ताहिर ने जबरदस्त बल्लेबाजी की, लेकिन बाबर... वो चार्ज करके सिर्फ डिफेंस कर रहे थे। अगर ऐसे ही खेलना था तो आउट ही हो जाते।"

अगले मैच में बड़ी चुनौती
अब पाकिस्तान को अपने बाकी दोनों मुकाबले जीतने ही होंगे। पाकिस्तान के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में 60 रनों से हार झेलनी पड़ी और फिर टीम को दोहरा झटका लग गया। एक तरफ स्टार ओपनर फखर जमान चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए, तो दूसरी तरफ स्लो ओवर रेट के चलते पाकिस्तान पर जुर्माना लग गया। अब उनका अगला मैच 23 फरवरी को भारत के खिलाफ दुबई में होगा, जबकि 27 फरवरी को वे बांग्लादेश से भिड़ेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें