VIDEO: 'तुम्हें लगता है मैं तुमसे जलता हूं' हरभजन सिंह और अश्विन हुए आमने-सामने

Updated: Sun, Jul 20 2025 14:06 IST
Image Source: Google

अक्सर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन के रिश्तों को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें उड़ाई जाती हैं कि भज्जी अश्विन से ईर्ष्या करते हैं, अब अश्विन के साथ इंटरव्यू में भज्जी ने इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। अश्विन ने 2011 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और हरभजन सिंह की जगह टीम में शामिल हुए और जल्द ही तीनों प्रारूपों में नियमित खिलाड़ी बन गए।

अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेज़ी से बढ़ते प्रदर्शन के बीच, हरभजन ने भारत के लिए बहुत कम मैच खेले, लेकिन इस दौरान वो अपनी पुरानी चमक कभी नहीं दिखा पाए। नतीजतन, ऐसी अफवाहें फैलने लगीं कि ये अनुभवी स्पिनर अश्विन से जलता है। हाल ही में, अश्विन ने हरभजन से इन अफवाहों के बारे में पूछा और पूछा कि क्या उन्हें जीवन में कभी उनसे जलन हुई है।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर हरभजन से पूछा, "ईर्ष्या वाली बात। इससे पहले कि मैं आपको इसका जवाब दूं मैं एक बात स्पष्ट कर दूं। लोग हर चीज़ को अपने नज़रिए से देखते हैं। उदाहरण के लिए, अगर वो मुझ पर कोई टिप्पणी कर रहे हैं, तो उन्हें लगता है कि दूसरे लोग दुनिया को उनकी नज़र से देखेंगे। ये टिप्पणी कि आप उस व्यक्ति से ईर्ष्या करते हैं जो आज आपका इंटरव्यू ले रहा है इसका क्या मतलब होगा, भज्जी पा?"

हरभजन ने एक बार फिर अफवाहों को खारिज किया और अश्विन से इस मामले पर उनके विचार पूछे। भज्जी ने कहा, "क्या आपको लगता है कि मैं आपसे जलता हूं? आप आज मेरे साथ बैठे हैं और हमने काफी देर तक बात की है। क्या आपको लगता है कि मैं ऐसा इंसान हूं?"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kutti Stories with Ash (@crikipidea)

Also Read: LIVE Cricket Score

भज्जी के इतना कहने पर अश्विन ने कहा, "अगर आपको कभी जलन होती भी है, तो ये जायज़ है। यही मेरी बात है। मैं इसे कभी गलत तरीके से नहीं लूंगा क्योंकि हम सब इंसान हैं। स्वाभाविक रूप से, ऐसा होना ही चाहिए। कुछ लोग मानते हैं कि मैंने वाशिंगटन सुंदर की वजह से संन्यास लिया। वो अभी मुश्किलों में है। ये सब दूसरों का नज़रिया है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें