WATCH: अश्विन ने लगाई बैज़बॉल पर लगाम, टीम इंडिया को ऐसे दिलाया पहला विकेट

Updated: Thu, Jan 25 2024 11:36 IST
WATCH: अश्विन ने लगाई बैज़बॉल पर लगाम, टीम इंडिया को ऐसे दिलाया पहला विकेट (Image Source: Google)

IND vs ENG: इंग्लैंड ने पांचों मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनके बल्लेबाजों ने जैसी शुरुआत की उसे देखकर ऐसा लगा कि बेन स्टोक्स ने बिल्कुल सही फैसला किया था लेकिन जैसे ही तेज़ गेंदबाजों के बाद स्पिनर्स को अटैक पर लाया गया मैच एक बार फिर से पलट गया।

इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स जैक क्रॉली और बेन डकेट ने तेज़ी से खेलते हुए सिर्फ 12 ओवरों में 55 रन बना दिए थे लेकिन इसी ओवर में अश्विन ने बैज़बॉल पर लगाम लगाने का काम किया। अश्विन ने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर बेन डकेट को एलबीडब्ल्यू करके भारत को पहली सफलता दिलाई। डकेट ने अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए रिव्यू लेने का फैसला किया लेकिन रिव्यू भी उन्हें ना बचा सका और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। इस विकेट के गिरते ही इंग्लैंड ने अगले दो विकेट भी जल्दी ही गंवा दिए और भारत को मैच में वापसी का मौका मिल गया।

अश्विन ने ये विकेट लेते ही अपने टेस्ट विकेटों के आंकड़े को 491 तक पहुंचा दिया जिसका मतलब ये है कि अब वो 500 टेस्ट विकेटों के आंकड़े से सिर्फ 9 विकेट दूर हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो ये 9 विकेट इसी मैच में ले पाते हैं या उन्हें थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा। वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले दिन लंच तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 108 रन बना लिए हैं और फिलहाल क्रीज़ पर जॉनी बेयरस्टो और जो रूट नाबाद हैं। इन दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है ऐसे में अगले सेशन में भारतीय टीम इस जोड़ी को तोड़ने की कोशिश करेगी।

इससे पहले इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच

Also Read: Live Score

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें