T20 World Cup 2026 तक श्रीलंका टीम का फील्डिंग कोच बना ये दिग्गज, 7 साल तक थे टीम इंडिया का हिस्सा
Sri Lanka Cricket Team: श्रीलंका क्रिकेट ने आर श्रीधर (R Sridhar) को नेशनल टीम का नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। बोर्ड ने बुधवार (17 दिसंबर) को इसकी जानकारी दी। उनका कार्यकाल अगले साल मार्च में खत्म होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप तक रहेगा।
BCCI लेवल 3 क्वालिफाइड कोच श्रीधर लंबे समय तक इस रोल में टीम इंडिया के साथ रह चुके थे। वह 2014 से 2021 तक भारतीय पुरुष टीम के फील्डिंग कोच रह चुके हैं। इसके अलावा वह अफगानिस्तान टीम को सलाहकार कोच भी रह चुके हैं।
अब वह श्रीलंका के फील्डिंग स्टैंडर्ड को बेहतर बनाने पर ध्यान देंगे, पाकिस्तान और इंग्लैंड के आगामी दौरे पर टीम के साथ मिलकर काम करेंगे और फिर टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की देखरेख करेंगे।
श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जारी प्रैस रिलीज में श्रीधर ने कहा, “ श्रीलंकाई खिलाड़ी हमेशा सहज प्रतिभा, जुझारूपन और सामूहिक भावना के लिए जाने जाते हैं। मेरा रोल कोई सिस्टम थोपना नहीं है, बल्कि ऐसा माहौल बनाना है जहां एथलेटिक क्षमता, जागरूकता और मैदान में गर्व की भावना स्वाभाविक रूप से बढ़ सके।"
श्रीधर पहले से ही श्रीलंकाई सेटअप से परिचित हैं, क्योंकि उन्होंने इस साल की शुरुआत में नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में 10 दिन का स्पेशलाइज्ड फील्डिंग प्रोग्राम किया था।
श्रीलंका टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में ग्रुप बी का हिस्सा है, जिसमें उसके अलावा ऑस्ठ्रेलिया,आयरलैंड, जिम्बाब्वे और ओमान की टीम है। श्रीलकां टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 8 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी।